अमृतवेला ट्रस्ट सोलापूर साई गार्डन सेंटर की ओरसे अखंड पाठ साहिब

रिंकू भाईसाबजी की प्रेरणा से यह कार्यक्रम

अमृतवेला ट्रस्ट सोलापूर साई गार्डन सेंटर की ओरसे अखंड पाठ साहिब

सोलापूर : प्रतिनिधी

अमृतवेला ट्रस्ट सोलापूर की ओरसे रोग निवारण विशेष संगम और श्री सुखमणी साहिबजी, श्री जपजी सहीबजी का अखंड पाठ का प्रारंभ सोलापूर के साई गार्डन में किया गया l रिंकू भाईसाबजी की प्रेरणा से यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है l

२४ जुलै से २६ जुलै तक चलनेवाले इस कार्यक्रम में हररोज सुबह ४.३० से ६ बजे तक और शाम ७ से ९ बजे तक रोग निवारण विशेष कीर्तन दरबार किया जा रहा है l इसमे भाई गुरुप्रीत सिंगजी (रिंकू भाईसाबजी) का विशेष कीर्तन उल्हासनगर में हो रहा है l यह कीर्तन का लाईव्ह टेलिकास्ट सोलापूर में भविकगण देख रहे हैं l इसके बाद ठीक ६ बजे श्री सुखमणी साहिबजी, श्री जपजी सहीबजी का अखंड पाठ आरंभ होता है l अमृतवेला ट्रस्ट सोलापूर के २०० भाविक अखंड पाठ में भक्तीसे हिस्सा ले रहे हैं l

यह कार्यक्रम यशस्वी करने के लिये हरिष कुकरेजा, जगदीश खानचंदानी, मुकेश हिरानंदानी, नंदू परचानी, हरेश नानकनी, विकी वलेचा, प्रकाश परयानी, संतोष निरंकारी, नितेश सचदेव,
महेश खानचंदानी, संजय खानचंदानी, रोहित अडवाणी, सागर धनवाणी, जय गरुड, योगेश चटवानी, करन कुकरेजा, चंदन रामचंदानी, ताराचंद परचानी, संतोष धनवानी, दिलीप परयानी आदी परिश्रम कर रहे हैं l