कोरोनामुक्ती के लिये सिंधी बंधू कर रहे हैं अखंड जप
अमृतवेला ट्रस्ट सोलापूर का उपक्रम
सोलापूर : प्रतिनिधी
कोरोना महामारी के रूप में आया हुवा संकट नष्ट हो इसलीये सोलापूरस्थित ३५० सिंधी बांधव श्री सुखमणी साहिबजी व जपजी साहिबजी का जप कर रहे हैं l इसकी विशेषतः यह है की जप २४ घंटे चल रहा है l
अमृतवेला ट्रस्ट के संस्थापक गुरुप्रीतसिंह रिंकू वीरजी इनके सूचनानुसार हिंदुस्थानसमेत दुनियभर के ५०० केंद्रोपर यह जप किया जा रहा है l श्री गुरुनानकदेवजी के स्वरूप श्री गुरुग्रंथसाहिबजीके श्री सुखमणी साहिबजी और जपजी साहिबजी का अखंड पाठ किया जा रहा है l सोलापूर में साई गार्डन, नवजीवन हॉल और श्री गुरुनानक दरबार इन केंद्रोपर यह अखंड जप चल रहा है l यह जप १३ जून तक अखंड शुरू रहेगा l एक केंद्र पर तीन साधक देढ घंटे जप करते हैं l इसप्रकार तीन केंद्रोपर कुल ३५० सिंधी बांधव श्री सुखमणी साहिबजी और जपजी साहिबजी का अखंड पाठ कर रहे हैं l
यह उपक्रम यशस्वी करने के लिये अमृतवेला ट्रस्ट सोलापूर के हरिष कुकरेजा, योगेश रावलानी, इंदरलाल होतवानी, राजू धामेचा आदी परिश्रम कर रहे हैं l